Aug 3, 2024, 08:47 PM IST

शिवजी के मंदिर में कितनी बार बजानी चाहिए ताली

Smita Mugdha

सावन के महीन में शिवजी की पूजा-अर्चना करने से हर मनोकामना पूरी होने की मान्यता है.

आपने देखा होगा कि शिवजी की पूजा करने के बाद मंदिर में भक्त ताली जरूर बजाते हैं. 

क्या आप जानते हैं कि पूजा समाप्त होने के बाद ताली क्यों बजाते हैं और कितनी बार बजानी चाहिए. 

ऐसी मान्यता है कि शिवजी के मंदिर में पूजा करने के बाद 3 बार ताली बजानी चाहिए, क्योंकि इससे शिवजी तक आपके मन की बात पहुंचती है.

शिवजी के बारे में कहा जाता है कि वह सरल मन से मांगी गई भक्तों की मुराद पूरी कर देते हैं.

दरअसल योग शास्त्र में कुछ मुद्राओं का वर्णन है जिससे आराध्य को प्रसन्न किया जा सकता है. 

तीन बार ताली बजाने के पीछे मान्यता है कि रावण ने अपना सिर धड़ से अलग कर दिया था और शिवजी के लिए 3 बार ताली बजाई थी.

ऐसा माना जाता है कि 3 ताली में भगवान शिव अपने भक्त की बिना मांगे भी सारी मुरादें पूरी कर देते हैं. 

शिवजी को प्रसन्न करने के लिए उनके भक्त अलग-अलग तरीकों से कोशिश करते रहते हैं.