Oct 14, 2024, 09:46 AM IST

तुलसी की कितनी बार परिक्रमा करनी चाहिए?

Ritu Singh

तुलसी पूजा हिंदू धर्म में घर में सुख, सौभाग्य, धन और शांति लाती है. 

क्या आपको पता है तुलसी की कितनी बार परिक्रमा करनी चाहिए?

और परिक्रमा करते समय कौन सा मंत्र पढ़ना चाहिए?

तुलसी का पौधा घर की उत्तर या उत्तर पूर्व दिशा में लगाना चाहिए.

एकादशी और रविवार को छोड़कर किसी भी दिन तुलसी को जल चढ़ाया जा सकता है.

तुलसी को जल चढ़ाने और उसकी पूजा करने के बाद उसकी परिक्रमा करना न भूलें. तुलसी के पौधे की तीन बार परिक्रमा करना चाहिए.

तुलसी के पौधे की परिक्रमा करते समय 'महाप्रसाद जननी, सर्व सौभाग्यवर्धिनी अधि व्याधि हर नित्यम, तुलसी त्वं नमोस्तुते' मंत्र का जाप करना चाहिए

तुलसी की परिक्रमा करते समय आपका मन पूरी तरह से शांत और पवित्र होना चाहिए. 

शांत और पवित्र मन से की गई प्रार्थना देवी-देवता शीघ्र सुनते हैं