Aug 7, 2024, 05:53 PM IST

कैसे करें असली और नकली रुद्राक्ष की पहचान?

Aman Maheshwari

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, रुद्राक्ष को शिव का आंसू माना जाता है. रुद्राक्ष धारण करना बहुत ही शुभ होता है. सावन के महीने में आप इसे धारण कर सकते हैं.

लेकिन मार्केट में नकली रुद्राक्ष भी खूब मिलते हैं. ऐसे में रुद्राक्ष धारण करने से पहले इसके असली या नकली की अच्छे से पहचान कर लेनी चाहिए.

आज हम आपको असली रुद्राक्ष की कुछ पहचान बताने वाले हैं. कुछ आसान तरीकों से असली रुद्राक्ष की पहचान कर सकते हैं.

रुद्राक्ष को पानी में डालकर जांच सकते हैं. असली रुद्राक्ष पानी में डूब जाता है जबकि, नकली रुद्राक्ष पानी की सतह पर तैरता रहता है.

आप रुद्राक्ष को हथेलियों के बीच रगड़कर भी देख सकते हैं. ऐसा करने से हल्की सी ऊष्मा पैदा होती है. अगर रुद्राक्ष नलकी होगा तो ऐसा नहीं होगा.

रुद्राक्ष के मूल के पास एक छेद होता है जबकि, नकली रुद्राक्ष में यह छेद किया जाता है. नकली रुद्राक्ष का घनत्व कम होता है. असली रुद्राक्ष भारी होता है.

अगर आप रुद्राक्ष धारण कर रहे हैं तो इन तरीकों से इसकी जांच अवश्य कर लें. सावन में आप किसी भी दिन रुद्राक्ष धारण कर सकते हैं.