Jul 21, 2024, 03:01 PM IST
22 जुलाई से सावन का महीना शुरू हो रहा है. इस पावन महीने में लड्डू गोपाल का श्रृंगार कैसे करना चाहिए? आइए जानते हैं इसके बारे में..
बता दें कि सावन में हरे रंग का विशेष महत्व बताया गया है. ऐसे में इस महीने आप हरे रंग की पोषक और आभूषणों से लड्डू गोपाल का शृंगार कर सकते हैं.
सावन के महीने में आप लड्डू गोपाल का शृंगार फूलों से भी कर सकते हैं. इसके लिए तरह-तरह के फूल चुनकर उनकी माला बनाकर लड्डू गोपाल को पहनाएं.
साथ ही मोती आदि से बने गहने जैसे कंगन, कुंडल और कमरबंद आदि से भी आप लड्डू गोपाल जी का शृंगार करें.
स्नान आदि करने के बाद ही लड्डू गोपाल जी को नहलाएं, इसके लिए पंचामृत से स्नान कराएं और उनका गोपी चंदन से पूरे शरीर पर लेप करें.
लेप सूख जाए तब गंगाजल से उनका अभिषेक करें और फिर लंगोटी पहनाकर पोशाक पहनाएं. साथ ही शृंगार में मोर पंख और मुरली को शामिल करना न भूलें.
ऐसे में सावन के महीने में इन बातों का ध्यान रखकर आप आप अपने लड्डू गोपाल का शृंगार कर सकते हैं.
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.