Mar 19, 2024, 07:55 AM IST

पीएम मोदी किस नक्षत्र में जन्में हैं? इस नक्षत्र की खूबियां क्या हैं

Ritu Singh

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म 17 सितंबर 1950 में गुजरात के वड़नगर में हुआ था.

ज्योतिष के अनुसार पीएम मोदी का जन्म 27 नक्षत्रों में से 17वें नंबर के नक्षत्र में हुआ है.

ये नक्षत्र है अनुराधा और उनकी राशि वृश्चिक है. चलिए जानें इस राशि और नक्षत्र के लोगों की खासियते क्या होती हैं.

वृश्चिक राशि का चिन्ह बिच्छू है  जोकि रहस्यमय और गहरे राज को छिपाने वाला होता है. साथ ही ये जीवन के रहस्यों समझाता है.

वृश्चिक राशि का तत्व जल (Water) होता है, जो भावनाओं और आत्मा का कारक है.

वृश्चिक के स्वामी ग्रह मंगल, शक्ति-उत्साह का प्रतीक हैं. ये राशि तम  गुण वाली होती है जो गहराई, ध्यान, और आध्यात्मिकता की प्रवृत्ति को दर्शाता है.

इस राशि के लोग पैशनेट और इंटेंस होते हैं. वे अपने लक्ष्यों को हासिल करते हैं और अपने काम में पूरी तरह से समर्पित रहते हैं.

इस राशि वालों के पास कुछ अद्भुत शक्तियां होती हैं. इनमें सामाजिक और भौतिक रूप से शक्तिशाली गुण हो सकते हैं. ये खतरों को पहले ही भांप लेते हैं.

अब बात करते हैं अनुराधा नक्षत्र की. यह नक्षत्र शनि ग्रह द्वारा शासित है और इसके देवता मित्र 12 आदित्यों में से एक हैं. .

इस नक्षत्र में जन्मे लोग साहसी और दृढ़ निश्चयी तो होते हैं लेकिन कई बार ये जिद्दी भी होते हैं. ये लोग अति महात्वाकांक्षी भी होते हैं.

इस शनि के नक्षत्र में जन्मा जातक उग्र स्वभाव का तुनक मिजाज वाला, स्पष्टवक्ता होता है. ये जीवन में कई उतार-चढ़ाव का सामना करके आगे बढ़ते है.

अनुराधा नक्षत्र में जन्म लेने वालों के लिए बिजनेस  करना अच्छा होता है. इनमें नेतृत्व क्षमता भी जबरदस्त होती है. ये बेस्ट टीम लीडर या नेता होते हैं.