Mar 15, 2024, 09:42 AM IST

भारत के 7 मंदिर जिनमें छुपी है रहस्यमयी कहानी

Anamika Mishra

भारत में कई मंदिर हैं और इन मंदिरों से लोगों की आस्था और विश्वास जुड़े हैं.

आज हम आपको भारत के कुछ ऐसे रहस्यमयी मंदिरों के बारे में बताएंगे जिन्हें सुन आप हैरान हो जाएंगे.

ऐसा माना जाता है कि ओडिशा में स्थित कोणार्क सूर्य मंदिर में स्थानीय लोगों ने सूर्यास्त के बाद लड़कियों और घुंघरुओं की आवाज सुनी है.

एलोरा की गुफाओं में स्थित कैलाश मंदिर चट्टानों को काटकर बनाया गया सबसे बड़ा हिंदू मंदिर है. इस मंदिर की दीवार पर लगभग 30 मिलियन संस्कृत नक्काशीयां हैं जिन्हें  आजतक कोई समझ नहीं पाया है.

लेपाक्षी में स्थित वीरभद्र मंदिर का एक बड़ा रहस्य इसके लटकते हुए खंभे में छुपा है. मंदिर के फर्श और  खंभे के बीच एक छोटा सा अंतर है, जहां से कपड़े के टुकड़े जैसी पतली वस्तुओं को पार कर सकते हैं.

कई लोगों का मानना है कि मेहंदीपुर बालाजी मंदिर से बहने वाली पवित्र ऊर्जा बुरी आत्माओं से प्रभावित लोगों को ठीक करने और उन्हें मुक्ति दिलाने की शक्ति रखती है.

तमिलनाडु में, राजा चोल द्वारा निर्मित बृहदेश्वर मंदिर है. आश्चर्य की बात यह है कि जब सूर्य अपने चरम पर होता है तब भी मंदिर की कोई छाया जमीन पर नहीं पड़ती है.

तिरुवनंतपुरम में स्थित, पद्मनाभस्वामी मंदिर भगवान विष्णु को समर्पित है. मंदिर में छह तहखाने हैं, लेकिन आखरी तहखाने पर ताला लगा रहता है. इसमें सांप की एक छवि है जो खतरे का संकेत देती है और इसे कोई भी खोल नहीं सकता है.

आंध्र प्रदेश में स्थित वेंकटेश्वर मंदिर में देवता असली बाल पहनते हैं और कई बार उन्हें पसीना भी आता हुआ पाया गया है.

यह खबर सामान्य मान्यताओं पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टी नहीं करता है.