Jun 7, 2024, 01:56 PM IST

इंद्र की सबसे सुंदर अप्सरा, पैदा होने की कहानी है दिलचस्प

Saubhagya Gupta

कहा जाता है कि इंद्र लोक में अप्सराएं भी रहा करती थीं. हिंदू पौराणिक ग्रंथों में भी इनका काफी जिक्र होता आया है.

उर्वशी, मेनका और रंभा जैसी करीब 108 अप्सरा स्वर्ग में रहा करती थीं जिनका सौंदर्य अनुपम था.

हालांकि स्वर्ग में एक अप्सरा थी जो परम सुंदरी थी. सुंदरता के मामले में वो 108 अप्सराओं में सबसे खूबसूरत थीं.

पुराणों अनुसार इसकी सृष्टि करने के लिए ब्रह्माजी ने संसार भर की सुन्दर वस्तुओं में से तिल-तिल भर लिया था.

कहा यह भी जाता है कि ब्रह्मा के हवनकुंड से इसका जन्म हुआ था. इसी कारण उनका नाम तिलोत्तमा रखा गया.

मान्यता है कि दुर्वासा ऋषि के शाप से यही तिलोत्तमा बाण की पुत्री हुई थी. माघ मास में ये सौर गण के साथ सूर्य के रथ पर रहती है.

सौंदर्य के अभिमान में आकर एक बार तिलोत्तमा ने महर्षि विश्वामित्र का अपमान कर दिया था जिससे क्रोधित होकर ऋषि ने उन्हें असुर बन जाने का शाप दिया.

इस शाप से ये वाणासुर की पुत्री उषा हुई. उषा भगावन श्रीकृष्ण के पुत्र प्रद्युम्न को पसंद करने लगी और बाद में प्रद्युम्न के साथ इनका विवाह हुआ.