Sep 9, 2024, 07:57 AM IST

घर में कबूतर का आना शुभ या अशुभ? 

Ritu Singh

शकुन शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र में कबूतर के घर पर आने से लेकर अंडा देना या घोंसला बनाने से जुड़ी कई बातें हैं.

कबूरत का आना घर में शुभ होता है या अशुभ ये अलग-अलग तरीके से देखा गया है.

कबूतर को मां लक्ष्मी का भक्त माना जाता है. इसलिए, कबूतर के घर में आने से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है और धन लाभ हो सकता है.

कबूतर के आने से सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है और नकारात्मक ऊर्जा कम होती है. लेकिन तभी जब ये घर के अंदर न हों.

कबूतर का घर में घोंसला बनाने से लेकर अंडे देना तक घर के अंदर या बालकनी में शुभ नहीं माना जाता है.

कबूतर की बीट अगर घर-बालकनी में हो तो इससे फेफड़े से जुड़ी गंभीर बीमारियां हो सकती हैं.

लेकिन यही कबूतर अगर आपके घर के गार्डन में या घर से बाहर कहीं घोंसला बना रहा तो ये शुभ है.

घर के अंदर कबूतर का आना शुभ नहीं माना जाता है. घर के बाहर ये रहें तो इसका बुरा प्रभाव नहीं मिलाता.

 सुबह-सुबह यदि कबूतर की गुटर गूं सुनाई दे तो यह लाभ मिलने की ओर संकेत हो सकता है