Sep 15, 2024, 12:35 PM IST

क्या सच में 13 नंबर होता है अशुभ? 

Ritu Singh

होटलों और बड़ी इमारतों में 13वीं मंजिल नहीं होती। यही नहीं लिफ्ट में 13 नंबर का बटन तक नहीं होती. 

हिंदू ही नहीं  ईसाई भी 13 नंबर को अशुभ मानते हैं. लेकिन इसके पीछे सच क्या है चलिए जानें.

भारतीय ज्योतिष में किसी भी अंक को अशुभ नहीं माना जाता है. प्रत्येक अंक का शुभ और अशुभ दोनों प्रभाव बताया गया है.

जहां तक ​​संख्या 13 की बात है तो इसका अच्छा और बुरा दोनों प्रभाव पड़ता है.

बृहस्पति अच्छे भाग्य का प्रतीक है, लेकिन जब बृहस्पति किसी राशि के 13वें घर में होता है, तो इसका अशुभ प्रभाव पड़ता है

उसमें व्यक्ति को जीवन में संघर्ष का सामना करना पड़ता है.

हिंदू कैलेंडर के अनुसार त्रियोदशी के दिन भगवान शिव की पूजा की जाती है. 

इस दिन भगवान शिव की पूजा करना शुभ माना जाता है. महाशिव माह के 13वें दिन भी होता है.

वहीं,  ईसाई धर्म में अगर 13 तारीख शुक्रवार के दिन पड़ती है तो उस दिन को अशुभ माना जाता है. 

 ईसाई धर्म में 13 अंक बहुत अशुभ है. इस दिन कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाता है.