Jul 24, 2024, 11:13 AM IST

अपने से बड़ी उम्र की लड़की से शादी की जा सकती है? क्या कहता है हिंदू शास्त्र

Ritu Singh

कहते हैं प्रेम में जाति धर्म और उम्र नहीं देखी जाती लेकिन हिंदू शास्त्र के अनुसार क्या बड़ी उम्र की कन्या से विवाह किया जा सकता है?

इस बारे में जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामिश्रीः अविमुक्तेश्वरानंदः सरस्वती से किसी ने प्रश्न किया कि क्या लड़के से बड़ी हो लड़की तो विवाह हो सकता है?

इस पर शंकराचार्य ने बताया कि हिंदू धर्म में विवाह के लिए जो मर्यादा लिखी गई है उस अनुसार वर की उम्र से कन्या की उम्र कम होनी चाहिए.

इतना ही नहीं, बराबर उम्र की कन्या से भी विवाह नहीं किया जा सकता है.

शंकराचार्य बताते हैं कि लड़के से लड़की की उम्र 2 से 5 साल तक छोटी होनी चाहिए.

उनके अनुसार खुद से बड़ी उम्र से विवाह करना उचित नहीं होता है. 

वहीं, बहुत ज्यादा अंतर होना भी सही नहीं माना गया है. यानी लड़का बहुत बड़ा और लड़की बहुत छोटा नहीं होनी चाहिए.

दोनों की उम्र में बड़ा फासला होने से वैवाहिक संबंध सही नहीं होते हैं.