Mar 28, 2024, 02:07 PM IST

Jaya Kishori से समझें, क्या होता है प्यार का सही मतलब

Nitin Sharma

जया किशोरी कथावाचक होने के साथ ही मोटिवेशनल स्पीकर हैं.  उनकी वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होती है.

जया किशोरी भगवान श्री कृष्ण की परम भक्त हैं. वह नियमित रूप से भगवान का नाम जप और कथा करती हैं.

जया किशोरी अपनी कथा से लेकर मोटिवेशनल कोट्स देती हैं.

जया किशोरी के मोटिवेशनल कोट्स सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. इन्हीं में से एक कोट्स प्यार के सही अर्थ का है.

जया किशोरी ने बताया कि प्यार में व्यक्ति को किन बातों का हमेशा ध्यान रखना चाहिए. 

जया किशोरी कहती हैं कि प्यार निस्वार्थ होता है. वही प्यार सच्चा है. किसी को जबरन पाने जीद प्यार नहीं वह जबरदस्ती की जरूरत है. 

प्यार करने की कोई वजह नहीं होनी चाहिए. अगर प्यार में कोइ वजह है तो वह जल्द खत्म हो जाता है.

जया ​किशोरी बताती हैं कि प्यार एक भावना या फीलिंग नहीं है. यह एक अवस्था है. जहां दिल किसी के प्रति सहानुभूति और दया भर जाती है. 

जया किशोरी ने कहा कि प्यार का अर्थ कभी भी किसी को पाना नहीं होता है. बल्कि देना होता है.