Sep 8, 2023, 11:41 AM IST

जया किशोरी ने बताई कृष्ण जी के बारे में खास 5 बातें

Aman Maheshwari

जया किशोरी भगवान श्रीकृष्ण की परम भक्त हैं. वह श्रीमद्भगवद्गीता का कथावचन करने के लिए भी बहुत ही फेमस हैं.

सोशल मीडिया पर जया किशोरी अक्सर अपने विचार शेयर करती रहती हैं. जया किशोरी ने भगवान कृष्ण से जुड़ी पांच बातों के बारे में बताया है. आइये आपको यह बताते हैं.

किशोरी जी ने बताया कि भगवान श्रीकृष्ण के 108 नाम थे. उन्हें गोपाल, मुरलीधर, कान्हा, श्याम आदि कई नामों से जाना जाता है.

भगवान कृष्ण की शादी रुक्मिणी से हुई थी. उनका नाम हमेशा राधा के साथ जोड़ा जाता है. हालांकि धार्मिक मान्याओं के अनुसार, भगवान कृष्ण की 16108 पत्नियां थी.

भगवान श्रीकृष्ण की स्किन का रंग सभी तस्वीरों में नीला होता है. प्रतिमाओं में भी उन्हों नीला ही दिखाया गया है.

जया किशोरी ने बताया कि कृष्ण जी का रंग नीला नहीं बल्कि काला है. ऐसा भी माना जाता है कि पूतना के विषपान कराने के बाद उनका रंग नीला हुआ था.

महाभारत के युद्ध में भगवान श्रीकृष्ण पाञ्चजन्य शंख को बजाकर युद्ध की शुरुआत करते थे. इससे पांडव सेना में उत्साह का संचार आता था और कौरवों की सेना में भय उत्पन्न होता था.

श्रीकृष्ण को गांधारी ने श्राप दिया था. इसी कारण उनकी मृत्यु हुई थी और वंश समाप्त हो गया था.

गांधारी ने कहा थी कि “अगर मैंने सच्चे मन से भगवान विष्णु की पूजा करी है तो जैसा मेरा कुल समाप्त हो गया, ऐसे ही तुम्हारा वंश भी समाप्त होगा.