Jul 15, 2024, 06:19 PM IST

वो मंदिर जिसकी तिजोरी में रखे हैं 3 देवताओं के गहने

Rahish Khan

ओडिशा के जगन्नाथ मंदिर का रत्न भंडार आज खुल गया है. 46 साल बाद उसे खोला गया है.

आखिरी बार साल 1978 में इस रत्न भंडार के दरवाजे खोले गए थे. तब से इसपर ताला लगा था.

ओडिशा हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस की अध्यक्षता में 11 सदस्यीय टीम की मौजूदगी में खजाने को निकाला गया.

मंदिर के बाहरी हिस्से के रत्न भंडार को 6 लकड़ी की संदूकों में भरकर सील कर दिया गया है.

जबकि रत्न भंडार के अंदरूनी हिस्से का सामान अभी संदूक में शिफ्ट नहीं किया गया है. बहुडा यात्रा के बाद इसे भी निकाला जाएगा.

जगन्नाथ मंदिर के इस रत्न भंडार में तीन देवताओं जगन्नाथ, बालभद्र और सुभद्रा के गहने रखे गए हैं.

इस रत्न भंडार में भगवान जगन्नाथ, बालभद्र और सुभद्रा को चढ़ाए गए बहुमूल्य सोने-चांदी और हीरे के आभूषण रखे गए हैं.

मंदिर के बहारी खजाने में सोने से बने मुकुट, सोने के हार (हरिदाकंटी माला), सोने के श्रीभुजा और श्रीपयार समेत 74 आभूषण जमा हैं.

प्रत्येक आभूषण 100 तोले सोने से अधिक के हैं. साथ में डायमंड, मूंगा और बेशकीमती मोतियों से बनी प्लेटें भी हैं.