Nov 19, 2024, 04:15 PM IST
भौहें आपस में जुड़ना शुभ या अशुभ?
Ritu Singh
ऐसा कहा जाता है कि किसी भी व्यक्ति की भौहें उस व्यक्ति के राज खोलती हैं और उसे प्रभावित करती हैं.
कई लोग भौहों का जुड़ना अशुभ तो कुछ शुभ मानते हैं. चलिए जानें क्या सही है और समुद्रशास्त्र क्या कहता है?
समुद्र शास्त्र के अनुसार जिन लोगों की भौहें आपस में जुड़ी हुई होती हैं वे बहुत मेहनती होते हैं. ऐसे लोग मेहनती होते हैं.
महिलाओं की बात करें तो जोड़ीदार भौहें अच्छी नहीं मानी जाती हैं. ऐसी महिलाएं स्वभाव से झगड़ालू होती हैं .
जिन लोगों की भौहें घनी और गहरी और नाक के पास पतली होती हैं वे शुभ माने जाते हैं. ऐसे लोग राजतंत्रवादी और राजनीति के क्षेत्र में अपनी पहचान बनाते हैं.
झुकी भौंहों वालों की जीवनशैली सामान्य होती है. ऐसे लोगों का जीवन अपना ख्याल रखने में ही बीताते है. इनकी बुद्धि भी सामान्य होती है.
जिन लोगों की भौहें गहरी काली होती हैं वे भाग्यशाली होते हैं. इन्हें कम उम्र में ही बड़ी सफलता मिलती हैं. उन्हें सम्मान मिलता है.
जिनकी भौहें थोड़ी ऊंची या नीची होती हैं. ऐसे लोगों को हमेशा पैसों की कमी रहती है. इसके अलावा ये लोग स्वभाव से क्रोधी भी होते हैं.
हल्की भौंहों वाले गंभीर होते हैं. हल्की भौंहों वाले लोग अपने भविष्य की चिंता करते हैं और जल्दबाजी में निर्णय नहीं लेते.
जिनकी भौहें आसपास से थोड़ी उठी हुई और बीच से नीचे की ओर होती हैं, वे सौंदर्य प्रेमी माने जाते हैं. लेकिन ये भरोसेमंद नहीं होते.
Next:
इन तारीख में जन्मी बेटी होती है लकी चार्म
Click To More..