Feb 14, 2024, 02:56 PM IST

होली पर चंद्र ग्रहण का साया, जानें कब है होलिका दहन

Ritu Singh

इस साल फाल्गुनी पूर्णिमा 24 मार्च को सुबह 9:54 बजे से है. पूर्णिमा अगले दिन 25 मार्च को दोपहर 12:29 बजे तक रहेगी.

25 मार्च को उदया तिथि के अनुसार होली मनेगी. लेकिन होलिका के दिन चंद्र ग्रहण होगा.

होलिका इस बार 24 मार्च को होगी. तो क्या होलिका पर सूतक लगेगा या होली पर, चलिए पूरी डिटेल जान लें.

ग्रहण 25 मार्च को सुबह 10:23 बजे शुरू होगा और दोपहर 3:02 बजे खत्म होगा. 

साल का पहला चंद्र ग्रहण 25 मार्च को लगेगा और भारत में दिखाई नहीं देगा. 

ग्रहण दिखाई नहीं देने के कारण सूतक काल भी मान्य नहीं होगा और होली का त्योहार मनाने में कोई बाधा नहीं आएगी.

 चंद्र ग्रहण से 9 घंटे पहले सूतक काल मान्य होता है और इस दौरान पूजा-पाठ जैसे शुभ कार्य नहीं किए जाते हैं.

लेकिन भारत में ग्रहण न होने के कारण इसका असर होलिका पर नहीं होगा.