Apr 23, 2024, 01:07 AM IST

कौन हैं भगवान कल्कि, कब और कहां लेंगे जन्म?

Rahish Khan

हिंदू धर्म ग्रंथों में भगवान विष्णु के दस अवतारों के बारे में बताया गया है.

जिनमें 9 अवतार अभी तक धरती पर जन्म ले चुके हैं और 10वें अवतार में आना बाकी है.

धर्म शास्त्रों के अनुसार, भगवान विष्णु धरती पर बुराई खत्म करने के लिए कल्कि (Kalki) के रूप में जन्म लेंगे.

अग्नि पुराण के सोलहवें अध्याय में कल्कि अवतार का चित्रण किया गया है.जिसमें भगवान कल्कि एक घुड़सवार के रूप में तीर-कमान धारण किए हुए नजर आएंगे.

धार्मिक पुराणों में भविष्यवाणी मिलती है कि भगवान कल्कि देव संभल ग्राम में जन्म लेंगे. संभल ग्राम ओडिशा और उत्तर प्रदेश में भी है. 

स्कंद पुराण के दसवें अध्याय में स्पष्ट रूप से लिखा है कि भगवान विष्णु का कल्कि अवतार संभल गांव में होगा.

भगवान कल्कि इस समय इसलिए चर्चा में आ गए हैं, क्योंकि बॉलीवुड शहंशाह अमिताभ बच्चन की नई फिल्म आ रही है.

इस फिल्म का नाम 'Kalki 2898 AD' है. इसका फर्स्ट लुक जारी हो गया है. जिसमें अभिताभ बच्चन लुक देखकर हर कोई के होश उड़ जाएंगे.

अमिताभ चेहरे पर कपड़ा लपेटे हुए हैं. उनकी दाढ़ी और आंखों की तेज तर्रार चमक किसी के भी रोंगटे खड़े कर सकती है.