Jul 3, 2024, 07:16 AM IST

कांवड़ यात्रा से क्या लाभ मिलता है?

Aman Maheshwari

सावन का महीना भोलेनाथ की पूजा के लिए बहुत ही खास होता है. सावन में शिव भक्त कांवड़ यात्रा करते हैं.

पवित्र कांवड़ यात्रा का विशेष महत्व होता है. इस बार सावन की शुरुआत 22 जुलाई से हो रही है. इसी दिन से कांवड़ यात्रा शुरू हो जाएगी.

जलाभिषेक की तारीख 2 अगस्त है. इस दिन कावडिएं कांवड़ में जलभरकर भोलेनाथ को चढ़ाएंगे. कांवड में जलभरकर शिवलिंग का अभिषेक करना शुभ माना जाता है.

धार्मिक मान्याओं के अनुसार, कांवड़ यात्रा करने से भोनेनाथ प्रसन्न होते हैं और भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं.

सावन में कांवड़ यात्रा करने से शिव भक्तों पर सालभर के लिए शिव जी की कृपा बनी रहती है. कांवड़ यात्रा करने से दुख, दोष और दरिद्रता दूर होते हैं.

सावन में अधिकतर कावड़िए जल लेने के लिए हरिद्वार जाते हैं और जल भरकर पैदल यात्रा कर शिवालयों में जाकर शिवलिंग का अभिषेक करते हैं.

Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.