Jul 15, 2024, 12:16 PM IST

Kanwar Yatra 2024: हरिद्वार ही क्यों जाते हैं कांवड़िया?

Aman Maheshwari

सावन का महीना भगवान शिव की भक्ति के लिए बहुत ही खास होता है. सावन में शिवभक्त जल को कांवड़ में भरकर लाते हैं.

जल लाने के बाद भक्त अपने घर के पास के शिवालयों में शिव जी का अभिषेक करते हैं. इस बार 22 जुलाई को सावन शुरू हो रहा है. इस बार जल 2 अगस्त को चढ़ेगा.

जल लेने के लिए सभी भक्त हरिद्वार जाते हैं. देशभर में कई सारे गंगाघाट हैं लेकिन अधिकतर कांवड़िया हरिद्वार ही जाते हैं.

ज्यादातर कांवड़िया हरिद्वार से ही जल लाते हैं इसके पीछे एक धार्मिक मान्यता है. सावन के महीने में भगवान शिव अपने ससुराल राजा दक्ष की नगरी में रहते हैं.

शिव जी की ससुराल हरिद्वार में ही है. उनकी ससुराल हरिद्वार के कनखल में स्थित है. मान्यताओं के अनुसार इस दौरान शिव जी हरिद्वार में होते हैं.

यहीं वजह है कि भक्त कावड़ लेने के लिए हरिद्वार जाते हैं. हालांकि कई कांवड़िया हरिद्वार के अलावा वाराणसी, सोरों घाट, त्रिवेणी घाट से भी जल लाते हैं.

Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.