Jul 15, 2024, 12:39 PM IST

Kanwar Yatra 2024: कांवड़ के दौरान ये 7 चूक न करें वरना खंडित होगी यात्रा

Ritu Singh

22 जुलाई से पवित्र श्रावण मास की शुरुआत होगी. इसी समय से कांवड़ यात्रा भी शुरू होती है.

कांवड़ यात्रा के दौरान कुछ सावधानियां बरतनी जरूरी हैं वरना छोटी सी चूक आपकी यात्रा को खंडित कर देगी और आप महादेव पर जलाभिषेक से वंचित रह जाएंगे.

 उत्तराखंड के हरिद्वार, गौमुख और गंगोत्री जैसी जगहों से गंगा जल लाते समय किन बातों का ध्यान रखें ये जान लें.

यात्रा के दौरान कांवड़ को ज़मीन पर नहीं रखना चाहिए. 

अगर यात्रा के दौरान आराम करने की ज़रूरत हो तो कांवड़ को किसी ऊंचे स्थान पर टांग दे, ये जमीन से छूना नहीं चाहिए.

कांवड़ के दौरान चप्पल नहीं पहने जाते, आप चाहें तो मोजा भले पहन लें.

कांवड़ यात्रा के दौरान हमेशा सात्विक भोजन ही करें.

शरीर ही नहीं, शुद्ध मन से कांवड़ की यात्रा करें. 

शौच आदि जाने के बाद नहाने के बाद ही कांवड़ को हाथ लगाएं.

अगर गलती से कांवड़ खंडित हो जाए तो उस जल से कभी महादेव का अभिषेक न करें.