Jun 22, 2024, 01:33 PM IST

यहां मौजूद है कर्ज उतारने वाला मंदिर, दर्शन करने से उतर जाएगा लोन

Aman Maheshwari

कई लोग कर्ज ले लेते हैं या लोन पर चीजें खरीद लेते हैं लेकिन वह कर्ज लेने के बाद हमेशा ही परेशान रहते हैं.

अगर आप कर्ज से परेशान हैं तो मध्य प्रदेश के इस मंदिर में दर्शन करें. इस मंदिर में दर्शन करने से कर्ज से मुक्ति मिलती है.

यहां हम ऋणमुक्तेश्वर महादेव मंदिर की बात कर रहे हैं. यह मंदिर मध्य प्रदेश के उज्जैन शहर से करीब एक किलोमीटर दूर स्थित है.

ऋणमुक्तेश्वर मंदिर में कर्ज से मुक्ति के लिए भगवान शिव की पूजा की जाती है. इस मंदिर में शनिवार का विशेष महत्व है.

मंदिर में शनिवार के दिन पीली पूजा का खास महत्व है. इस दिन भक्तों की खूब भीड़ लगती है. मंदिर में पीली दाल चढ़ाई जाती है.

बता दें कि, इस मंदिर की मान्यता राजा हरिश्चंद्र से जुड़ी हुई है. उन्होंने यहां पूजा करके कर्ज से मुक्ति पाई थी. ऐसी मान्यता है कि कर्ज से परेशान लोगों को इस मंदिर में दर्शन से लाभ मिलता है.

Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.