Apr 11, 2023, 04:56 PM IST

रुपए-पैसों के साथ तिजोरी में रखें ये चीजें, मां लक्ष्मी की कृपा से होगी धन वर्षा

Aman Maheshwari

सभी घरों में रुपए-पैसों को रखने के लिए तिजोरी होती है. लोग इसमें सारे रुपए-पैसों और कीमती चीजों को रखते हैं. तिजोरी भरी रहने से ही व्यक्ति के जीवन में धन की कमी नहीं होती है.

ऐसे में तिजोरी के बारे में कई उपायों के बारे में हम बताते हैं जिन्हें करने से तिजारी हमेशा भरी रहती है. घर में धन आने की राह में कोई बाधा न आए इसके लिए तिजोरी में रुपए-पैसों के साथ कई चीजों को रखकर उपाय कर सकते हैं. तो चलिए इसके बारे में जानते हैं.

तिजोरी में भगवान धन कुबेर की मूर्ति रखनी चाहिए. ऐसा करने से धन की कमी दूर होती है और आर्थिक स्थिति भी मजबूत होती है.

आपको तिजोरी में 10 रुपए के नोट की गड्डी रखनी चाहिए. आप तिजोरी में पीतल और तांबें के सिक्के भी रखें. इन चीजों को रखने से तिजोरी भरी रहती है और धन की कमी नहीं होती है.

तिजोरी में शुक्रवार के दिन पीले कपड़े में पांच कौड़ी बांधकर रखनी चाहिए. इसमें थोड़ी केसर, हल्दी की गांठ और चांदी के सिक्के भी बांधकर रख दें. इस उपाय को करने से कुछ दिनों में ही असर दिखने लगेगा.

तिजोरी में देसी घी से पीपल के पत्ते पर लाल सिंदूर से "ॐ" लिखकर रख दें. यह उपाय शनिवार के दिन करना चाहिए. एक-एक करके पांच शनिवार तक पत्ते रखें. पांच पत्ते होने पर आपकी आर्थिक तंगी दूर हो जाएगी.

तिजोरी में एक छोटा सा दर्पण रखना चाहिए. मान्यताओं के अनुसार तिजोरी में दर्पण रखने से धन आकर्षित होता है. आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए की आप जब भी तिजोरी खोले तो यह दर्पण नजर आए.