Dec 17, 2023, 10:15 AM IST

खरमास में ये उपाय नष्ट कर देंगे सभी दुख, कुंडली में प्रबल होंगे सूर्यदेव

Nitin Sharma

खरमास में शुरुआत के साथ ही मांगलिक कार्यों में रोक लग जाती है. खरमास की शुरुआत ग्रहों के राजा सूर्य देव के धनु राशि में प्रवेश करने पर होती है. इसमें कुछ उपाय करने विष्णु भगवान सूर्यदेव की कृपा प्राप्त होती है.

खरमास के दौरान महादेव के साथ ही भगवान विष्णु और सूर्यदेव की पूजा करनी चाहिए. इससे भगवान की विशेष कृपा प्राप्त होती है. 

खरमास के दौरान हर दिन भगवान सूर्य को जल अर्पित करना चाहिए. ऐसा करने से कुंडली में सूर्य की स्थिति मजबूत होती है. 

खरमास के दौरान भगवान का नाम लेना बहुत ही फलदायक होता है. इसमें सत्यनारायण भगवान की कथा कराने से लेकर सुनने से विशेष फल प्राप्त होता है. 

खरमास में विशेष रूप से जप तप करने चाहिए. दान और स्नान करने पर भी भगवान का आशीर्वाद प्राप्त होता है और कष्ट दूर हो जाते हैं. 

अगर आपकी कुंडली में गुरु बृहस्पति कमजोर स्थिति में हैं तो गुरुवार के दिन विधिवत पूजा अर्चना करें. ऐसा करने से भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं. गुरु ग्रह भी मजबूत स्थिति में आता है.

यह खबर सामान्य मान्यताओं पर आधारित है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें.