Dec 21, 2023, 07:29 AM IST

राजस्थान नहीं, यहां होती है खाटू श्याम जी के धड़ की पूजा

Nitin Sharma

राजस्थान के सीकर में खाटू श्याम जी का मंदिर है. यहां खाटू श्याम के शीश की पूजा की जाती है. 

बाबा खाटू श्याम सभी की इच्छाओं को पूर्ण करते हैं. यही वजह है कि बाबा के करोड़ों भक्त हारे के सहारे के दरबार पर पहुंचते हैं. 

खाटू श्याम जी का संंबंध महाभारत काल से है. यहां भगवान श्रीकृष्ण ने बर्बरीक से शीश दान में मांग लिया था. उन्होंने भगवान की आज्ञा मानी अपना शीश काटकर उनके चरणों में रख दिया.

भगवान कृष्ण बर्बरीक से प्रसन्न हुए और उनका शीश उच्ची पहाड़ियों पर रखते हुए आशीर्वाद दिया कि कलयुग में तुम मेरे नाम से जानें जाओंगे.

वहीं बहुत से लोग आज भी बाबा श्याम का शरीर कहा है. इस बात को नहीं जान पाये हैं. बता दें कि बाबा श्याम का शरीर हरियाणा के हिसार के पास बीड़ गांव में हैं. 

यहां मंदिर भी बना हुआ है. जहां शीश के दानी भगवान खाटू श्याम के धड़ की पूजा की जाती है. यह स्थल कुरुक्षेत्र से कुछ ही दूरी पर स्थिति है.

बताया जाता है कि ​हरियाणा के हिसार बीड़ गांव वही जगह है. जहां पर बर्बरीक से श्री कृष्ण को अपना शीश काटकर दिया था.