Aug 7, 2024, 01:14 PM IST

पंडित और पुजारी में क्या अंतर है?

Aman Maheshwari

जब आप मंदिर में दर्शन के लिए जाते हैं तो वहां पर पुजारी और पंडित मिलते हैं. पंडित और पुजारी में क्या अंतर होता है. इसके बारे में कम लोग ही जानते हैं.

ज्यादातर लोग पंडित और पुजारी को एक ही समझते हैं. लेकिन ऐसा नहीं है. इन दोनों में ही बड़ा अंतर होता है.

मंदिर में आए भक्तों को भगवान के दर्शन कराने और उन भक्तों तक भगवान का प्रसाद पहुंचाने का काम भी पुजारी का होता है.

इसके अलावा पंडित वो होते हैं जो मंदिर के बाहर के सांसारिक कार्य करते हैं. पंडित  गृह प्रवेश, विवाह, मुंडन संस्कार, जनेऊ संस्कार आदि कार्यों को करते हैं.

पंडित इन सभी कार्यों के लिए दक्षिणा लेते हैं. जबकि, मंदिर के पुजारी के लिए दक्षिणा लेना वर्जित होता है. इस तरह दोनों में अंतर होता है.

Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.