जानें बाबा खाटू श्याम के सामने कैसे लगाई जाती है अरदास
Nitin Sharma
खाटू श्याम जी को भगवान श्री कृष्ण का अवतार माना जाता है. यहां दर्शन करने मात्र से ही व्यक्ति को सौभाग्य की प्राप्ति होती है. व्यक्ति के जीवन की समस्याएं खत्म हो जाती है.
बाबा खाटू श्याम का दरबार राजस्थान के सिंकर में हैं, जहां देश दुनिया भर से लाखों भक्त पहुंचकर अपनी अरदास लगाते हैं.
बाबा खाटू श्याम भक्तों की अरदास को स्वीकार कर मनोकामनाओं को पूर्ण करते है.
क्या आप जानते हैं कि खाटू वाले सामने कैसे अरदास लगाई जाती है. क्या कहा जाता है कि बाबा मन की पुकार सुनकर उसे पूर्ण कर दें.
बताया जाता है कि बाबा के सामने अरदास लगाने के लिए सूखा नारियल, पेन और मोली यानी कलावा खरीद लें.
अब अगर आप बाबा खाटू श्याम के दर पर नहीं जा पा रहे हैं तो घर में पूजा के स्थान पर बैठकर एक पेज पर अपनी मनोकामना या समस्या लिख दें.
पेज पर समस्या लिखने के बाद उसे मोड़कर श्रद्धा अनुसार इस पर कुछ पैसे रखें. इसे नारियल के साथ ही लाल कलावे से बांध दें.
अब पेन को भी नारियल के साथ बांध दें. इस अरदास को अपने आसपास या फिर राजस्थान सिंकर में स्थित बाबा खाटू श्याम के दरबार इसे चढ़ा दें.
इसे चढ़ाते समय सच्चे दिल से बाबा से समस्या दूर करने और मनोकामना पूर्ति की गुहार लगाएं.
ऐसा करने से बाबा श्याम अरदास को सुनने के साथ ही पूर्ण साथ देते हैं.