Jan 11, 2024, 12:57 PM IST

जानें किस योग में हुआ था, भगवान श्री राम और माता सीता का विवाह

Nitin Sharma

हर कोई माता पिता चाहता है कि उनके बेटे को सीता जैसी पत्नी और बेटी को भगवान राम जैसा पति मिले.

शादी करने जा रहे हर युवक युवती भी अपने लिए माता सीता और भगवान राम जैसे वर की इच्छा रखते हैं.

शादी विवाह में सिर्फ जोड़ी ही नहीं, शुभ मुहूर्त और योग भी देखें जाते हैं. 

श्री राम और माता सीता के विवाह के लिए भी बेहद शुभ योग देखा गया था. 

भगवान राम और माता सीता की शादी विवाह पंचमी पर हुई थी. 

शादी के लिए यह बेहद शुभ योग था. जिसमें भगवान श्री राम और माता सीता का विवाह हुआ.

पौराणिक कथाओं की मानें तो राम और सीता के विवाह पर अगहन मास की पंचमी तिथि थी.

शादी के 15 दिन बाद तक श्री राम ससुराल में रुके थे. मिथिला में आज भी यह परंपरा है कि लड़के को शादी के बाद ससुराल में रखा जाता है.

श्री राम को शादी के बाद खातिरदारी के लिए माता सीता के भाई की पत्नी ने रोका था.