Jul 12, 2024, 04:40 PM IST

कहां पर है रावण की ससुराल

Sumit Tiwari

लंकापति रावण की तीन पत्नियां थी, जिनमें से सबसे अधिक प्रिय मंदोदरी थी. 

लंकाधिपति रावण की पत्‍नी मंदोदरी पतिव्रता धर्म का पालन करने वाली पत्नी थी.  

मंदोदरी राक्षसराज मयदानव की बेटी थीं, और रावण की पहली पत्नी भी थी.  

पौराणिक मान्यताओं के अनुसार दशानन रावण की ससुराल यूपी के मेरठ को माना जाता है. 

मेरठ का पुराना नाम मयराष्ट्र था, इसका निर्माण मयदानव ने करवाया था. 

मंदोदरी के पिता मयदानव को दानवों का विश्वकर्मा कहा जाता था. 

मंदोदरी और रावण की शादी के फेरे जोधपुर में भी हुए थे. 

इसलिए जोधपुर को भी रावण की ससुराल माना जाता है.