Aug 11, 2024, 09:55 AM IST

महाभारत के किस योद्धा को श्री कृष्ण ने दिया था वरदान, जानिए क्या?

Anuj Singh

महाभारत के यु्द्ध में श्रीकृष्ण को एक सारथी के रूप में देखा जाता है.उन्हें ने कहा था कि पूरे युद्ध के दौरान वो शास्त्र नहीं उठाएंगे.

श्रीकृष्ण ने महाभारत के योद्धा बर्बरीक को युद्ध वरदान दिया था, जिससे उन्हें कलयुग खाटू बाबा के रुप में पूजा जाता है.

बर्बरीक को भगवान शिव ने वरदान दिया था कि वो हारे का सहारा बनेंगे और जिस का भी सहारा बनेंगे वो कभी हारेगा नहीं.

अपनी माता के कहने पर बर्बरीक युद्ध के मैदान में आए और कौरवों के तरफ से लड़ने का सोचा, लेकिन श्रीकृष्ण को पता था अगर ये लड़े तो पांडव को हार है.

बर्बरीक भीम का पौत्र था, उसके पिता घटोत्कच और माता अहिलावती थीं.

युद्ध को देखते हुए श्रीकृष्ण ने बर्बरीक से उसका शीश दान में मांग लिया और उसने शीश दे भी दिया.

इसको देख श्रीकृ्ष्ण ने बर्बरीक को कलयुग में उनके नाम से पूछे जाने का वरदान दिया था, जो आज खाटू श्याम हैं.

बर्बरीक के पास ऐसे बाण थे, जिससे वो पूरी सेना को एक बार में खत्म कर सकता था.