Aug 11, 2024, 02:55 PM IST
भारत के इस मंदिर में है भगवान शिव का असली त्रिशूल, वजन जानकार हो जाएंगे हैरान
Anuj Singh
हिंदू मान्यताओं के अनुसार, भगवान शिव को अपने मुंडमालाएं, नाग,डमरू और अपने त्रिशूल से अत्यंत प्रेम था.
आज हम आपको बताएंगे कि भगवान शिव का खंडित त्रिशूल किस मंदिर में मौजूद है,जिसके वजन का अनुमान लगाना मुश्किल है.
वैसे तो भगवान शिव के अनेक मंदिर हैं, लेकिन जम्मू के एक मंदिर को बेहद ही खास माना जाता है.
जम्मू से 120 किलोमीटर दूर पटनीटॉप के पास सुध महादेव (शुद्ध महादेव) मंदिर है, जहां भगवान शिव का खंडित त्रिशूल है.
इस मंदिर में एक विशाल त्रिशूल के तीन खंड पड़े हुए हैं,जो जमीन के भीतर गड़े हुए हैं.
पौराणिक कथाओं के अनुसार, सुध महादेव (शुद्ध महादेव) मंदिर में भगवान शिव के असली त्रिशूल गड़े हुए हैं.
सुध महादेव (शुद्ध महादेव) मंदिर का निर्माण लगभग 2800 साल पूर्व किया गया था.
वहीं सुध महादेव (शुद्ध महादेव) मंदिर का पुनर्निर्माण 1 शताब्दी में रामदास महाजन और उनके पुत्र के द्वारा करवाया गया था.
जम्मू के इस मंदिर में त्रिशूल के साथ प्राचीन शिवलिंग, नंदी और शिव परिवार की मूर्तियां स्थापित हैं.
Next:
महाभारत के 10 अनजाने रहस्य, जल्दी जान लें आप
Click To More..