Aug 28, 2024, 01:18 PM IST

इतने पापों के बाद भी शकुनि को क्यों मिला स्वर्ग?

DNA Intern 3

मान्याओं के अनुसार, स्वर्ग और नर्क का रास्ता व्यक्ति के कर्मों के हिसाब से होता है.

महाभारत के कराने के पीछे शकुनि का सबसे बड़ा हाथ माना जाता है.

महाभारत काल में शकुनि ने कई पाप किए, लेकिन उन्हें कुछ समय के लिए स्वर्ग में जगह मिली थी.

कहा जाता है कि शकुनि ने कभी भी अपने लिए पाप नहीं किए, बल्कि अपने परिवार के लिए सब कुछ किया है.

परिवरा के लिए इतना कुछ करने पर शकुनि को स्वर्ग में जगह मिली थी.

शकुनि गांधारी के भाई और कौरव और पांडवों का मामा था.

शकुनि गंधार के सम्राट सुबल और साम्राज्ञी सुदर्मा के बेटे थे.

शकुनि की पत्नी का नाम आरशी था और उनका एक बेटा उलूक था.

कौरवों और पांडवों के बीच युद्ध कराने के लिए शकुनि ने चाल चला था.