Aug 12, 2024, 05:40 PM IST

महाभारत काल में कौन सा खेल प्रचलित था?

Anuj Singh

महाभारत के युद्ध का मुख्य कारण 'जुए' का खेल है.

महाभारत का युद्ध 18 दिनों तक चला था, जिस दौरान श्रीकृष्ण ने अर्जुन को ज्ञान दिया था.

महाभारत कु शुरुआत में पांडवों और कौरवों के बीच में पासों का खेल हुआ था.

पासों के खेल का आयोजन मामा शकुनि ने अपने दरबार में किया था.

पासों का खेल दुर्योधन और युधिष्ठिर के बीच खेला गया था.

पासों के खेल के बाद ही पांडवों और कौरवों के बीच जंग की बिगुल बजी थी. 

लेकिन महाभारत काल में कुश्ती को खेल के रुप में सबसे ज्यादा खेला जाता था.

वहीं पांड़वों में भीम एक महान पहलवान था, जो कुश्ती में बड़े-बड़े को मात दे देता था.

कुश्ती को मल्ल-युद्ध भी कहा जाता है, जिसे महाभारत काल के समय ज्यादा खेला जाता था.