Feb 12, 2024, 12:01 PM IST

इस समय जीभ पर बैठती हैं मां सरस्वती, मुंह से निकली हर बात हो जाती है सच

Nitin Sharma

बड़े बुजुर्गों से अक्सर आपने सुना होगा कि सोच समझकर बोलना चाहिए. चौबीस घंटे में एक बार जुबान पर मां सरस्वती बैठती हैं. 

कई बार हम खुद महसूस करते हैं कि मुंह से निकली बात सच हो जाती है. इस पर कहा जाता है कि उस समय जुबान पर मां सरस्वती बैठी हुई थी. 

शास्त्रों में भी कहा गया है एक बार जुबान पर मां सरस्वती जरूर बैठती हैं. इस समय में मुंह से निकली बात और इच्छा पूर्ण होती है. 

दिन का सबसे शुभ समय ब्रह्म मुहूर्त होता है, जब देवताओं की कृपा विराजमान होती है. 

शास्त्रों में कहा गया है कि ब्रह्म मुहूर्त यही वह समय है, जब कुछ देर के लिए मां सरस्वती व्यक्ति की जुबान पर आती हैं. इस समय में कही गई बात सच हो जाती है. 

जानकार और शास्त्रों की मानें तो ब्रह्म मुहूर्त में 20 मिनट के लिए मां सरस्वती जुबान पर बैठती हैं. इस समय में मांगी गई, सभी इच्छाएं भी पूर्ण करती हैं. 

शास्त्रों के अनुसार, ब्रह्म मुहूर्त में 3 बजकर 20 मिनट से 3 बजकर 40 मिनट तक के बीच 20 मिनट का समय ऐसा होता है, जिसमें मनोकामना दोहरानी चाहिए. 

ब्रह्म मुहूर्त के इन 20 मिनटों में मां सरस्वती एक बार जुबान पर आती हैं और इच्छाओं और मुंह से निकली बातों को सच कर देती हैं. 

यही वजह है कि बड़े बुजुर्ग से लेकर ज्ञानी लोगों तक बहुत ही तोल मोलकर बोलने की सलाह देते हैं. खासकर सुबह के समय व्यक्ति को इस बात का विशेष ध्यान देना चाहिए.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)