Apr 28, 2024, 03:03 PM IST

रावण का सबसे शक्तिशाली पुत्र कौन था जिससे मारने में लक्ष्मण के छूट गए थे पसीने

Ritu Singh

रावण के बेटे मेघनाथ के बारे में आप जानते होंगे लेकिन उसके और भी कई बेटे थे.

आज आपको उस बेटे के बारे में बताएंगे जिसके साथ युद्ध करने में लक्षण जी के भी पसीने छूट गए थे.

विभिषण ने लक्षण को अगर नहीं बताया होता कि रावण के इस पुत्र का अंत कैसे होगा तो शायद युद्ध का अंत ही नहीं होता.

असल में रावण का पुत्र था अतिकाय और ये कुंभकर्ण से भी ज्यादा ताकत रखता था.  

विभिषण नें लक्ष्मण को बताया था कि अतिकाय की मौत केवल दिव्यास्त्र से हो सकती है.

लंकाकाण्ड में अतिकाय के वध का वर्णन मिलता है, लक्ष्मण ने अतिकाय का ब्रह्मशक्ति से वध किया था.

ब्रह्मशक्‍ति का लक्ष्मण ने अतिकाय पर प्रहार किया, जिससे उसका सिर धड़ से कटकर अलग हो गया.