Dec 28, 2023, 07:20 AM IST

जानें अयोध्या में राम मंदिर के चारों कोनों पर बनेंगे किसके मंदिर

Nitin Sharma

अयोध्या में स्थित राम मंदिर में काम जोर शोर से चल रहा है. इसे फाइनल टच दिया जा रहा है. 

राममंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की पूजा विधि कुछ ही दिन बार 16 जनवरी 2024 को होगी. 22 जनवरी को अभिजीत मुहूर्त मतें पहली आरती प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे.

22 जनवरी को मंदिर के शिखर पर 48 फीट लंबा ध्वज पताका फहराया जाएगा. इसी दिन से मंदिर में पूजा अर्चना शुरू हो जाएगी. 

मंदिर में रामलला के साथ ही उनके चारों कोनो और भुजाओं पर चार मंदिर बनाए गए हैं. इन कोनों में एक कोने पर सूर्य देव का मंदिर होगा.

मंदिर के दूसरे कोने पर भगवान शिव यानी महादेव शंकर जी का मंदिर होगा. 

तीसरे कोने पर माता भगवती का मंदिर बनाया जाएगा. वहीं चौथे कोने पर गणेश जी का मंदिर होगा. 

भगवान विष्णु के अवतार श्री राम का मंदिर मध्य में होगा. इस तरह से पंचायतन मंदिर होंगे.