Sep 5, 2023, 11:53 AM IST

7 चीजों से करें श्री कृष्ण का श्रृंगार, जन्माष्टमी पर पूरी होगी दुआ

Nitin Sharma

लड्डू गोपाल जी को दूसरी और सबसे ज्यादा प्रिय अपनी बांसुरी है. वह एक क्षण भी बांसुरी को दूर नहीं करते थे. उनकी बांसुरी सुनकर राधा रानियों से लेकर सखियां तक तृप्त हो जाती हैं. इसीलिए लड्डू गोपाल के हाथों में बांसुरी जरूर दें. 

कृष्ण जन्माष्टमी पर भगवान को मोर पंख या फिर फूल वाले वस्त्र पहनाना बहुत ही शुभ होता है. इसकी वजह भगवान को दोनों ही चीजों का अति प्रिय होना है. 

जन्माष्टमी पर लड्डू गोपाल जी को मोतियों की माला पहनाएं. 

भगवान श्री कृष्ण को तैयार करते समय बाल गोपाल के माथे पर चंदन का टीका लगाना चाहिए. ऐसा करने जीवन में शांति आती है. 

जन्माष्टमी के दिन बाल गोपाल की पूजा अर्चना करने के साथ ही उन्हें चांदी और सोने के कड़े पहनाने चाहिए. 

भगवान के कानों में सोने या चांदी के कुंडल जरूरी पहनाएं. इसे भगवान प्रसन्न होते हैं. भगवान श्री कृष्ण की कृपा पाने के लिए लड्डू गोपाल के पैरों में चांदी से बनी पाजेब या पायल जपल जरूर अर्पित करें.