Mar 20, 2024, 05:38 PM IST

हवा के विपरीत लहराता है इस मंदिर का झंडा, जानें हनुमान जी से क्या है इसका कनेक्शन

Puneet Jain

भारत में ऐसे कई मंदिर हैं, जिनसे जुड़े रहस्‍य आज भी लोगों के लिए अनसुलझी पहेली बने हुए हैं.

ओडिशा स्थित भगवान जगन्नाथ का मंदिर भी इनमें से एक है. इस मंदिर का झंडा हवा से विपरीत दिशा में लहराता है.

पौराणिक कथा के अनुसार, समुद्र की तेज आवाज के कारण भगवान जगन्नाथ को नींद नहीं आ रही थी.

जब हनुमान जी को ये बात पता चली तो उन्होंने समुद्र देव से निवेदन किया कि वह अपनी आवाज रोक लें.

समुद्र देव ने इसपर कहा कि वह अपनी आवाज को रोक नहीं सकते हैं. इस समस्या का समाधान केवल पवन देव ही कर सकते हैं. 

ऐसे में हनुमान जी पवन देव के पास गए और उनसे इस समस्या का समाधान करने का निवेदन किया, तब पवन देव ने कहा कि आपको (हनुमान जी) मंदिर के आसपास हवा का एक घेरा बनाना होगा.

जिसके बाद हनुमान जी ने मंदिर के चारों ओर तेजी से घूमना शुरू कर दिया.

हनुमान जी के ऐसा करने से मंदिर के आसपास हवा का एक घेरा बन गया और मंदिर का झंडा हवा के विपरीत दिशा में लहराने लगा .

ऐसी मान्यता है कि इसके बाद से ही मंदिर के अंदर समुद्र की आवाज भी आनी बंद हो गई.