Apr 22, 2024, 10:25 AM IST

देश में इन 5 जगहों पर हैं हनुमान जी की विशालकाए प्रतिमाएं

Aman Maheshwari

भारत में हनुमान जी के अनेकों मंदिर हैं. कई जगहों पर हनुमान जी की विशालकाय प्रतिमाएं स्थित है. आइये हनुमान जी की 5 विशालकाए मूर्तियों के बारे में बताते हैं

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में स्थित हनुमत धाम प्रतिमा 104 फुट ऊंची हैं. शाहजहांपुर के विराट बजरंगी अपने सभी भक्तों के कष्ट दूर करते हैं.

नांदुरा हनुमान मूर्ति महाराष्ट्र के बुलढाना जिले के नांदुरा नाम के छोटे से इलाके में स्थित हैं. महाराष्ट्र में स्थित हनुमान जी की यह प्रतिमा करीब 105 फुट ऊंची है.

हनुमान जी की 108 फुट ऊंची प्रतिमा शिमला के जाखू मंदिर में स्थित है. यह हनुमान जी की सिंदूर प्रतिमा है.

देश की दूसरी सबसे बड़ी बजरंगबली की प्रतिमा ओडिशा के कोरापुट जिले के दामनजोड़ी में मौजूद है. यह करीब 108 फुट ऊंची है.

अभय अंजनी हनुमान स्वामी प्रतिमा हनुमान जी की सबसे बड़ी प्रतिमा है. यह आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में स्थित है. इस प्रतिमा की स्थापना 2003 में हुई थी.

आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में स्थित हनुमान जी की इस प्रतिमा की ऊंचाई करीब 135 फुट है. इनके अलावा देश में हनुमान जी की कई सारी ऊंची-ऊंची प्रतिमाएं हैं.