Oct 22, 2024, 09:27 AM IST

कब है रमा एकादशी? नोट कर लें सही डेट और मुहूर्त

Abhay Sharma

हिंदू पंचांग के अनुसार हर माह के शुक्ल और कृष्ण पक्ष में एक एक एकादशी होती है, यानी हर एक महीने में 2 और पूरे साल मे 24 एकादशी पड़ती है. 

सभी तिथियों और व्रतों में एकादशी का व्रत सबसे श्रेष्ठ माना जाता है और यह व्रत भगवान विष्णु को समर्पित है. हर एकादशी का अपना अलग महत्व होता है.

आइए जानें अक्टूबर महीने की आखिरी एकादशी व्रत कब है, कार्तिक कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि, शुभ मुहूर्त और पूजा मंत्र क्या है? 

हिंदू पंचांग के अनुसार, इस बार कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि 27 अक्टूबर दिन रविवार को सुबह 05 बजकर 23 मिनट से शुरू होगी. 

इसके अगले दिन यानी 28 अक्टूबर को सुबह 07 बजकर 50 मिनट पर यह तिथि समाप्त होगी. उदया तिथि के अनुसार, व्रत 28 अक्टूबर को ही रखा जाएगा.   

भगवान विष्णु की पूजा के लिए शुभ मुहूर्त सुबह 09 बजकर 18 मिनट से सुबह 10 बजकर 41 तक है, यानी पूजा के लिए 1 घंटे 23 मिनट का समय मिलेगा. 

इस दिन व्रत रहने के साथ ऊँ भगवते वासुदेवाय नम मंत्र का जाप जरूर करें, इससे सभी पापों से मुक्ति मिलेगी और घर-परिवार में सुख-समृद्धि बनी रहेगी.   

Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. ये जानकारी सामान्य रीतियों और मान्यताओं पर आधारित है.