Dec 14, 2023, 12:27 PM IST

घर में छिपकली का दिखना देता है कई संकेत, इस अवस्था में आएं नजर तो समझें होगा कुछ शुभ

Aman Maheshwari

अक्सर लोग घर में छिपकली दिखने पर इसे भगा देते हैं. लेकिन वास्तु के अनुसार घर में छिपकली नजर आने के कई संकेत होते हैं. छिपकली को मां लक्ष्मी से संबंधित माना जाता है. तो चलिए जानते हैं कि छिपकली किस तरह के संकेत देती हैं.

छिपकली का घर के मंदिर में नजर आना शुभ संकेत देता है. मंदिर में छिपकली का दिखना धन लाभ और खुशियों के आगमन की ओर इशारा करता है.

छिपकली का शरीर पर गिरना भी शुभ-अशुभ संकेत देता है. यदि छिपकली दाएं पैर हाथ पर गिर जाए तो शुभ माना जाता है. जबकि बाएं हाथ पैर पर गिरना यात्रा पर जाने के बारे में दर्शाता है.

सपने में छिपकली दिखने पर शुभ संकेत मिलते हैं. हालंकि सपने में छिपकली से भागते हुए सपने देखना अशुभ माना जाता है.

घर में दो छिपकली का लड़ते हुए नजर आना अशुभ होता है. यह घर-परिवार में लड़ाई-झगड़े होने की ओर इशारा करता है.