Aug 15, 2024, 12:37 PM IST

हनुमान जी ने किया था इन राक्षसों का वध

Aman Maheshwari

श्रीराम के कार्य सिद्ध करने में हनुमान जी ने पूरा सहयोग किया था. हनुमान जी ने युद्ध से पहले ही कई राक्षसों का वध किया था.

लंका जाते समय रास्ते में हनुमान जी को सुरसा राक्षसी मिली थी. हनुमान जी ने बड़ी चतुराई से सुरसा का वध किया था.

लंका के मुख्य द्वार पर सुरक्षा के लिए लंकिनी थी. उस समय लंका में प्रवेश करने से पहले हनुमान जी ने लंकिनी का वध किया था.

जब हनुमान जी लक्ष्मण के प्राण बचाने के लिए संजीवनी लेने गए थे तब रास्ते में उन्होंने कालनेमि का वध किया था.

सिनिका नाम की राक्षसी का हनुमान जी ने वध किया था. वह छाया को पकड़ लेती थी. सिनिका ने हनुमान जी की छाया पकड़ ली थी तब उन्होंने उसपर काबू पाकर वध किया था.

अशोक वाटिका में रावण को पकड़ने के लिए जब रावण का पुत्र अक्षय कुमार आया था तो हनुमान जी ने उसका वध किया था.

Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.