Sep 3, 2024, 10:20 PM IST

घर में यहां रखें माखनचोर का प्रिय मोर पंख, दनादन होगी तरक्की

Smita Mugdha

भगवान श्रीकृष्ण की बेहद प्रिय चीजों में से एक मोर पंख भी है जो हमेशा उनके मुकुट में सुशोभित होता है. 

मोर पंख को सौभाग्य और समृद्धि का भी प्रतीक माना जाता है और इसे घर में रखना शुभ होता है. 

आइए जानते हैं कि मोर पंख को घर में कहां और किस जगह पर रखना चाहिए, ताकि आपके पास की कमी न हो.

वास्तु शास्त्र के मुताबिक पूजा वाले घर में मोर पंख रखना शुभ होता है और इससे घर में खुशहाली आती है.

पूजा घर में मोर पंख रखने से घर से नकारात्मक शक्तियां दूर रहती हैं और सुख-शांति का माहौल बना रहता है.

वास्तु शास्त्र के मुताबिक, पूजा घर में अगर मोर पंख को मां लक्ष्मी की मूर्ति के पास रखा जाए तो धन की वृद्धि होती है.

वास्तु शास्त्र के मुताबिक, घर की तिजोरी में मोर पंख को रखने से तेजी से धन लाभ होता है.

इसके अलावा, ऐसी मान्यता भी है कि तिजोरी या पैसे रखने वाली जगह पर मोर पंख रखने से धन की कमी नहीं होती है.

मोर पंख को शांति और प्रेम का प्रतीक माना जाता है और इसलिए यह श्रीकृष्ण को बेहद प्रिय था.