Jan 25, 2024, 03:14 PM IST

वनवास पर जाते हुए राम ने किन्नरों को क्या दिया था वरदान

Abhishek Shukla

भगवान राम, सीता और लक्ष्मण के साथ 14 वर्ष का वनवास काटने सरयू के तट पर पहुंचे.

उनकी प्रजा भी धीरे-धीरे उनके साथ चलने लगी. उनके साथ किन्नर भी प्रभु के साथ चलने लगे.

भगवान राम केवट की नौका पर बैठकर कहा कि नगरवासी अब अयोध्या लौट जाएं, उन्हें वनवास पर जाने दें.

सभी अयोध्यावासी लौट गए लेकिन किन्नर समुदाय वहीं रहा.

किन्नर प्रभु राम की वापसी की आस में बैठे रह गए.

किन्नरों की भक्ति से प्रसन्न होकर राम ने वरदान दिया कि उनका आशीर्वाद हमेशा फलित होगा.

मान्यता है कि राम ने आशीर्वाद देकर कहा कि कलियुग में किन्नरों का राज होगा, उन्हें मान सम्मान मिलेगा.

राम का यह वरदान अब सच साबित हो रहा है. 

किन्नर समाज की मुख्य धारा में शामिल हैं और एक से बढ़कर एक कीर्तिमान रच रहे हैं.