Jul 22, 2024, 08:10 PM IST

शिवजी के हैं ये 5 यूनिक नाम, शायद ही पहले सुना हो आपने

Smita Mugdha

भगवान शिव के कई नाम हैं जैसे कि सोमनाथ, केदारनाथ, गौरीपति, वैद्यनाथ, महाकाल जिसे सब जानते हैं. 

शिवजी के कुछ नाम ऐसे भी हैं जिनके बारे में ज्यादातर लोगों को पता ही नहीं है. 

आइए जानते हैं शिवजी के ऐसे ही 5 नामों के बारे में और उनका क्या अर्थ होता है. 

शिवजी का एक नाम विहित अथवा विहितावतारं भी है जिसका मतलब होता है सब कुछ नीतियों के मुताबिक करने वाला.

इसी तरह से शिवजी के धनुष पिनाक के आधार पर उनका एक नाम पिनाकी भी है, जो कम चर्चित है. 

शिवजी का एक और नाम है विरूपाक्ष जिसका मतलब होता ‍है विचित्र आंख वाले, क्योंकि शिवजी के 3 नेत्र हैं. 

शिवजी के सिर पर जटाएं हैं और इसलिए उनका एक नाम कर्पूदी है जिसका मतलब होता है जटा धारण करने वाला.  

शिवजी का एक और कम चर्चित नाम है वामदेव  जिसका मतलब होता है अत्यंत सुंदर स्वरूप वाले.

शिवजी को उनके भक्त अपनी श्रद्धा के मुताबिक अलग-अलग नामों से पुकारते हैं और उनसे विनती करते हैं.