Jun 20, 2024, 12:18 PM IST

ये है भगवान श्रीकृष्ण का सबसे प्रिय पौधा, फल फूल की जगह देता है मोती

Nitin Sharma

हमारे जीवन में पेड़ पौधों का बड़ा महत्व है. यह फल फूल देने के साथ ही सुंदर महक देते हैं.

दिन की तरह ही कई पेड़ पौधे ऐसे हैं, जो भगवान के बेहद प्रिय माने जाते हैं. इन्हीं में वैजयंती पौधा है. 

वैजयंती का पौधा फल या फूल नहीं, बल्कि मोती देता है. इसके मोतियों की माला पहनने और जाप के काम आती है. 

वैजयंती के पौधे को घर में लगाना भी बेहद शुभ होता है. इस पौधे को घर में लगाने से भगवान की कृपा प्राप्त होती है. 

वैजयंती के पौधे से जब फूल के रूप में छोटे छोटे गोले निकलते हैं. इन्हें छिलने पर मोती निकल आते हैं. 

वैजयंती पौधे को लगाते समय ध्यान रखें कि इसकी मिट्टी में पानी न रुके. ऐसा होने पर यह पौधा खराब हो जाता है.