Apr 16, 2024, 03:01 PM IST

सिर्फ सुभद्रा ही नहीं भगवान कृष्ण की थीं 3 और बहनें

Nitin Sharma

द्वापर युग में महाभारत का युद्ध और श्रीकृष्ण की लीलाओं का बखान किया गया है. 

द्वापर में जन्में भगवान श्रीकृष्ण के भाई बलराम और बहन सुभद्रा के बारें में काफी कुछ बताया जाता है.

इस युग में ही भगवान श्रीकृष्ण ने सुभद्रा की शादी कुंती पुत्र अर्जुन से कराई थी, लेकिन आप जानते हैं कि श्रीकृष्ण की एक नहीं बल्कि 4 बहनें थीं.

पौराणिक कथाओं के अनुसार, भगवान श्रीकृष्ण की 4 बहनों का अलग अलग बखान किया गया है.

इनमें सबसे पहली यशोदा की पुत्री एकांगा थी. वह श्रीकृष्ण की बहन थीं, इन्हें यादव कुल की देवी भी माना जाता है. एकांगा ने एकांत ग्रहण कर लिया था.

श्रीकृष्ण की दूसरी बहन सुभद्रा थी. सुभद्रा वसुदेव की दूसरी पत्नी रोहिणी से जन्मीं थी. जिस समय कारागृह में वसुदेव बंदी थे. उस समय सुभद्रा नंद के यहां रहती थी.

पांडवों की पत्नी द्रौपदी को भी भगवान श्री कृष्ण की बहन माना जाता था. श्रीकृष्ण उन्हें अपनी मुंह बोली बहन मानते थे. 

देवकी के गर्भ से जन्मी महामाया भी श्रीकृष्ण की बहन थी. कंस के पटकने पर वह हाथ से छूट गई थीं. महामाया को विध्यांचल में इसी देवी का निवास है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)