May 5, 2024, 12:03 PM IST

कहां है भगवान श्रीकृष्ण की ससुराल, क्यों किया था रुक्मिणी का अपहरण

Nitin Sharma

भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं से लेकर उनके जन्म स्थान के बारे में सभी लोग जानते हैं.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि भगवान श्रीकृष्ण की ससुराल कहां हैं और उन्हें रुक्मिणी का अपहरण क्यों करना पड़ा था.

धर्म शास्त्रों के अनुसार, भगवान श्रीकृष्ण की ससुराल अमरावती के गांव कौण्डन्यपुर में हैं. यही पर रुक्मिणी का जन्म हुआ था.

रुक्मिणी के पिता भीष्मक अमरावती के कौण्डन्यपुर गांव में निवास करते थे. 

देवी रुक्मिणी ने कभी भी श्रीकृष्ण के दर्शन नहीं किये थे, लेकिन उनकी लीलाओं का बखान खूब सुना था. इसी के चलते उन्हें भगवान से प्रेम हो गया और विवाह की ठान ली.

रुक्मिणी ने यह बात भगवान श्रीकृष्ण को बताई और विवाह करने की इच्छा जाहिर की. भगवान भी इस पर तैयार हो गये. 

लेकिन रुक्मिणी के भाई और उनके पिता श्री कृष्ण से विवाह के खिलाफ थे. वह श्रीकृष्ण को अपना दुश्मन मानते थे.

इस पर रुक्मिणी ने श्रीकृष्ण से अपहरण कर विवाह करने का प्रस्ताव दिया. रुक्मिणी की मर्जी से ही भगवान श्रीकृष्ण ने उनका अपहरण कर उनसे विवाह कर लिया. 

आज भी अमरावती में भगवान श्रीकृष्ण के साथ राधा रानी की जगह रुक्मिणी की पूजा की जाती है. इस मंदिर में जाने से वैवाहिक जीवन की समस्याएं दूर हो जाती हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)