Jun 30, 2024, 10:09 PM IST

रावण वध के बाद राम जी से मिले थे दशरथ, दी थी ये खास सीख

Smita Mugdha

प्रभु श्रीराम, माता सीता और लक्ष्मण के वियोग में राजा दशरथ ने अपने प्राण त्याग दिए थे. 

क्या आप जानते हैं कि शरीर त्यागने के बाद भी प्रभु श्रीराम से राजा दशरथ ने सशरीर उनसे मुलाकात की थी. 

वाल्मीकि रामायण के मुताबिक, रावण वध के बाद राजा दशरथ ने सशरीर राम और लक्ष्मण से भेंट कर उन्हें खास सीख दी थी. 

वाल्मीकि रामायण के मुताबिक, जब प्रभु श्रीराम ने रावण का वध किया था तो दशरथ ने उन्हें दर्शन दिया था. 

राजा दशरथ ने प्रभु श्रीराम और लक्ष्मण से कहा था कि अब उन्हें अयोध्या जाकर इक्ष्वाकु वंश की परंपरा बढ़ाना चाहिए. 

प्रभु श्रीराम ने उस वक्त अपने पिता राजा दशरथ को कहा था कि वह अयोध्या राज्य और अपनी तीनों माताओं का ध्यान रखेंगे. 

राजा दशरथ ने प्रभु श्रीराम से कहा था कि इक्ष्वाकु वंश परंपरा के मुताबिक वह राग, द्वेष से परे जनता को परिवार समझें.

दशरथ ने प्रभु श्रीराम से कहा था कि एक राजा के तौर पर उन्हें अपनी प्रजा का ख्याल अपनी संतान की तरह रखना होगा.

उस वक्त प्रभु श्रीराम और लक्ष्मण ने दशरथ से कहा था कि वह अयोध्या लौटकर पिता के आदर्शों का पालन करेंगे.