May 28, 2024, 09:49 AM IST

कौन थीं भगवान राम की बड़ी बहन? जानें क्यों रामायण में नहीं है जिक्र

Aman Maheshwari

रामायण में भगवान राम और उनके तीन भाई लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न का जिक्र मिलता है. लेकिन बहुत ही कम लोग जानते हैं कि भगवान राम की बड़ी बहन भी थीं.

रामायण में अनेक पात्रों का जिक्र मिलता है लेकिन भगवान राम की बहन का जिक्र नहीं है. उनकी बहन का नाम शांता था.

भगवान राम से पहले राजा दशरथ और रानी कौशल्या की पहली संतान एक पुत्री थी. यह राम जी की बड़ी बहन थी.

शांता सभी कार्यों में दक्ष, बुद्धिमान और बहुत ही सुंदर कन्या थीं. पौराणिक कथाओं में शांता के बारे में जिक्र मिलता है.

ऐसा कहा जाता है कि, कौशल्या की बहन वर्षिणी निसंतान थीं. वह एक बार वर्षिणी अपने पति रोमपद के साथ अयोध्या आई थीं.

उन्होंने पुत्री शांता को गोद लिया और वर्षिणी ने हास्य में शांता को गोद लेने के लिए कहा. राजा दशरथ ने अपनी बेटी को उन्हें गोद देने के लिए कह दिया.

रघुकुल की रीत के अनुसार 'प्राण जाए पर वचन ना जाए' राजा दशरथ ने अपनी बेटी को वर्षिणी को गोद दे दिया. इसके बाद वह अंगदेश लौट गए.

बाद में शांता अंगदेश की राजकुमारी बन गई. ऐसी मान्यता भी है कि शांता का विवाह ऋषि श्रृंग से हुआ था. ऋषि श्रृंग ने ही राजा दशरथ के यहां पुत्रेष्टि यज्ञ किया था.

Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.