Mar 21, 2024, 03:28 PM IST

चंद्र ग्रहण के समय गर्भवती महिलाएं भूलकर भी न करें ये 5 काम

Nitin Sharma

रंगों के त्योहार होली इस बार 25 मार्च को मनाई जाएगी. इसी दिन साल का पहला चंद्र ग्रहण लगने जा रहा है.

चंद्र ग्रहण सुबह 10 बजकर 23 मिनट से शुरू होकर शाम को 3 बजकर 2 मिनट तक रहेगा. 

चंद्र ग्रहण से पहले सूतक काल लग जाएगा. इसमें मंदिरों के कपाट बंद कर दिये जाएंगे. भगवान की पूजा अर्चना रोक दी जाएगी.

ज्योतिष के अनुसार, ग्रहण गर्भवती महिलाओं को प्रभावित करता है. इसके दुष्प्रभावों से बचने के लिए इस दौरान महिलाओं को कुछ नियमों का पालन करना चाहिए

महिलाओं को इस दौरान भूलकर भी ये काम नहीं करने चाहिए. आइए जानते हैं...

गर्भवती महिलाओं को ग्रहण के दौरान घर से बाहर नहीं जाना चाहिए. साथ ही इस दौरान भूलकर भी कुछ नहीं खाना चाहिए. 

चंद्र ग्रहण के दौरान महिलाओं को चंद्रमां की रौशनी से भी बचना चाहिए. 

ग्रहण के बीच गर्भवती महिलाओं को चाकू, सुई या कैची का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. इस समय में भगवान का नाम जाप करें. 

ग्रहण के बाद स्नान के बाद ही घर के सभी हिस्सों में गंगा जल छिड़कना चाहिए. इसके बाद भगवान की पूजा अर्चना करनी चाहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)