Dec 9, 2023, 11:20 AM IST

माता पार्वती के श्राप से खारा हो गया समुद्र का पानी, जानें इसकी वजह

Nitin Sharma

समुद्र का नाम सुनते ही हर किसी की आंखों के सामने खारा पानी आ जाता है. 

समुद्र में खारे पानी का संबंध शिवपुराण में माता पार्वती से बताया गया है. जिसमें कहा गया है कि माता पार्वती के श्राप के चलते समुद्र का पानी आज भी खारा है.

शिवपुराण के अनुसार, माता पार्वती समुद्र किनारे बैठकर भगवान शिव को पति स्वरूप पाने के लिए घोर तपस्या कर रही थी. 

माता पार्वती के तेज को देखकर समुद्र उन पर मोहित हो गया. माता की तपस्या पूरी होते ही समुद्र उनके सामने प्रकट हो गया. 

समुद्र ने माता पार्वती के सामने शादी का प्रस्ताव रख दिया. इस पर माता पार्वती ने कहा कि मैं भगवान शिव को अपना पति मान चुकी हूं.

माता पार्वती के शादी से इनकार किया तो समुद्र ने अपमान समझकर अपनी विशेषताएं गिनाना शुरू कर दी. 

समुद्र ने माता पार्वती से कहा कि मैं अपने मीठे पानी से लोगों की प्यास बुझाता हूं. लोग मेरे सामने झुकते हैं और शिव के पास क्या है.

समुद्र ने शिव को बुरा भला बोलना शुरू कर दिया. इस पर माता पार्वती नाराज हो गई. 

माता का समुद्र की बात सुनकर क्रोध बढ़ता गया और उन्होंने श्राप दिया कि अब से तुम्हारा पानी इतना खारा होगा कि कोई पी नहीं पाएगा.